राष्ट्रीय
भरूच: बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 6 की मौत, 20 घायल


प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात एक यात्री बस (एमएच-14 बीपी) महाराष्ट्र के सिरपुर से वडोदरा आ रही थी। इसी दौरान नेत्रंग में कुलवाडी चौक के पास बस एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस से दो टुकड़े हो गए। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस व पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही 6 यात्रियों की मौत हो चुकी थी, जबकि 20 घायल हो गए। घायलों में भी कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।