अजब-गजबमनोरंजन

भल्लालदेव ने कहा, काजल के साथ काम करना गर्व की बात

फिल्म बाहुबली से अपनी एक अलग ही पहचान बनाने वाले अभिनेता राणा डग्गुबाती इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म नेने राजू नेने मंत्री को लेकर सुर्खियों में है. यह फिल्म एक तेलगु राजनितिक ड्रामा है. इस फिल्म में राणा के साथ में सिंघम गर्ल काजल अग्रवाल नजर आएंगी.

भल्लालदेव ने कहा, काजल के साथ काम करना गर्व की बात

ऐसे में काजल के जन्मदिन पर राणा ने ट्विटर पर उन्हें विष किया और अपनी पोस्ट में लिखा की काजल के साथ में काम करना काफी गर्व और सम्मान की बात है. राणा ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा की सिनेमा में आपके 10 साल पूर्ण होने और 50 फिल्मो के सफर पर पहुंचने पर आपको बधाई काजल अग्रवाल.

ये भी पढ़े: एनसीसी : निशांत बने सर्वोतम छात्र सैनिक

आपके साथ काम करने गर्व और सम्मान की बात. आपको बता दे कि गुरु तेजा के निर्देशन में बन रही फिल्म नेने राजू नेने मंत्री काजल कि 50 वी फिल्म होगी. सुरेश दग्गुबाती, एसीएच भारत चौधरी और वी. किरण रेड्डी द्वारा प्रोड्यूस यह फिल्म तमिल के साथ साथ हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. फिल्म में आशुतोष राणा ,कैथरीन ट्रेसा और नवदीप भी मुख्य भूमिकाओं में है.

Related Articles

Back to top button