टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

भविष्यवाणी करने वाला ऑक्टोपस बन गया है सी-फूड, नहीं कर पाएगा भविष्यवाणी

मुम्बई  । इस विश्व  कप फुटबॉल में ग्रुप स्टेज तक जापान के सभी मेचों की सही भविष्यवाणी करने वाला ऑक्टोपस अब ऐसा नहीं कर पाएगा क्योंकि वह एक सी-फूड बन गया है। विश्व कप में जापान के कोलंबिया, पौलेंड और सेनेगल के खिलाफ तीनों ही मेचों में सही भविष्यवाणी करने वाले ‘रैबिओट’ जो कि एक ऑक्टोपस है, को सी-फूड की तरह खा कर खाया जा चुका है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, रैबिओट को ओबीरा, होक्काइडो से पकड़ा गया था और अभी तक 100 फीसदी सही भविष्यवाणी करने के बावजूद रैबिओट को सी-फूड की तरह बिकने के लिए बाजार में भेज दिया गया। रैबिओट को 2010 में मशहूर हुए पॉल द ऑक्टोपस की तरह देखा जा रहा था, जिसने वर्ल्ड कप 2010 में कई बार सही भविष्यवाणी की थी और मशहूर हो गया था।
रैबिओट एक पूल में तीन बास्केट में से किसी एक की ओर तैरता था। इन तीन बास्केट में से एक पर जापान का नाम होता था। दूसरे पर प्रतिद्वंद्वी टीम का और तीसरे पर ड्रॉ होता था। रैबिओट जिसकी भी ओर तैरता था उसे ही उसकी भविष्यवाणी समझा जाता था। इस ऑक्टोपस की भविष्यवाणी हर बार ठीक हुई थी। सबसे पहले इसने भविष्यवाणी की कि जापान कोलंबिया को हराएगा। इसके बाद इसकी भविष्यवाणी के अनुसार, जापान और सेनेगल का मैच ड्रॉ रहेगा। इसके बाद इसने यह भी सही भविष्यवाणी की कि जापान को पौलेंड के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर एक ऑक्टोपस की बाजार में लटके हुए तस्वीरें वायरल हो रही है हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सोशल मीडिया पर जिस ऑक्टोपस की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वह रैबिओट ही है।

Related Articles

Back to top button