अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय
भाईयों ने नशीली दवाई पिलाकर इस कंदील बलोच की थी हत्या

पाकिस्तान की विवादित मॉडल कंदील बलोच की हत्या एक साल पहले उनके सगे भाई ने ही की थी. पुलिस जांच में उसके दोनों भाईयों ने बताया था कि कंदील के कारण उनके परिवार की बदनामी हो रही थी.

जियो न्यूज के मुताबिक, कंदिल के भाई वसीम ने उसके हाथ पकड़ रखे थे और दूसरे भाई हक ने उसका गला घोंट दिया था. मर्डर से पहले कंदील को धोखे से कोई नशीला पदार्थ खिला दिया गया था.
पुलिस को दिए स्टेटमेंट में कंदील के पेरेंट्स ने बताया कि हत्या के वक्त वे छत पर सो रहे थे. कंदील नीचे सो रही थी. इसी दौरान कंदील के भाई ने गला दबाकर उसकी जान ले ली.
कंदील पंजाब प्रोविन्स के कोट अद्दू की रहने वाली थीं. उन्होंने मुल्तान शहर में घर खरीद रखा था और लंबे समय से यहीं रह रही थीं. मौत से एक हफ्ते पहले कंदील का कॉन्ट्रोवर्शियल म्यूजिक वीडियो ‘बैन’ यूट्यूब पर अपलोड किया गया था.

यह वीडियो वायरल हो गया। इसे 13 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कंदील की काफी आलोचना भी हो रही थी.