अपराध

भाई काे छुड़वाना है तो तीन करोड़ रुपये का इंतजाम कर लाे

kaराई: जाट जोशी गांव के एक किसान का अपहरण कर उसके परिजनों से 3 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। किसान के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपहर्ताओं का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है।गांव जाट जोशी निवासी भूपेंद्र सिंह ने बहालगढ़ चौकी पुलिस को शिकायत दी है कि उसका भाई सतप्रकाश पांच सितंबर को घर पर था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी ने फोन कर उसे खेत में बुलवा लिया। खेत में जाने के बाद उसका भाई अचानक लापता हो गया। उन्होंने उसका पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। इसी बीच सोमवार को उसके पास फोन आया और दूसरी तरफ से बोल रहे युवक ने कहा कि उसका भाई सतप्रकाश उनके कब्जे में है। उसे छुड़वाना है तो तीन करोड़ रुपये का इंतजाम कर ले। इसके बाद उसने फोन काट दिया। भूपेंद्र ने मामले से अपने परिजनों को अवगत करवाया। सब बुरी तरह से घबरा गए। बाद में मामले की शिकायत बहालगढ़ चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने भूपेंद्र के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अपहर्ताओं का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। जिस नंबर से फोन आया था उसकी डिटेल व लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। डी.एस.पी. सुनील कुमार ने बताया कि इसके लिए दो टीमें बनाकर जांंच शुरू कर दी है। पुलिस मोबाइल की लोकेशन का पता लगा रही है। जल्द ही अपहर्ताओं का पता लगाकर किसान को सुरक्षित उनके चंगुल से बरामद कर लिया जाएगा।ऐसा नहीं है कि किसान सतप्रकाश धनाढय परिवार से है। किसान सतप्रकाश का परिवार खेती किसानी पर निर्भर है। हालांकि उनके पास ज्यादा जमीन नहीं है। चार भाइयों के पास गांव में करीब अढ़ाई एकड़ जमीन है। इसके अलावा सभी भाई अपनी बुआ के हिस्से की करीब छह एकड़ जमीन की भी जुताई करते है। इनकी राजस्थान में भी कुछ एकड़ जमीन है।

Related Articles

Back to top button