गाजियाबाद : असम से दिल्ली आ रही दो युवतियों का गाजियाबाद स्टेशन पर दबंगों ने अपहरण कर लिया। विरोध करने पर दबंगों ने युवती के भाई को चलती ट्रेन ने नीचे फेंक दिया। दोनों युवती अपने भाई के साथ ब्रह्मपुत्र मेल से असम से दिल्ली निवासी रिश्तेदार के पास आ रहे थे। अपहरण के 24 घंटे बाद गाजियाबाद जीआरपी में अपहरण और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस सर्विलांस की मदद से अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है। जीआरपी प्रभारी पंकज लवानिया ने बताया कि असम के तिलसुखियां के गांव पिलोवड़ी निवासी अजय तांती 10 मार्च की रात बहन मोमी बाग (24) और भांजी दीपा लक्डा (23) के साथ दिल्ली निवासी रिश्तेदार के पास आ रहे थे। अजय चाय के बागान में काम करता है। अजय के अनुसार सिल्लीगुड़ी स्टेशन से ही ट्रेन में करीब एक दर्जन दबंग सवार हो गए थे। दबंग बीच-बीच में मोमी और दीपा के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें परेशान कर रहे थे।
बोगी में सवार यात्रियों के विरोध करने पर वो शांत हो जाते थे। 12 मार्च की सुबह करीब 10 बजे ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर पहुंची थी। इसी बीच अजय पानी पीने के लिए नीचे उतरा था। ट्रेन का हॉर्न बजने पर जैसे ही वह ट्रेन की ओर चला तो जनरल बोगी में सवार दो दबंगों ने उसे गेट से धक्का दे दिया, जिससे वह प्लेटफार्म पर गिर गया। अजय का कहना है कि ट्रेन की बोगी में मोमी और भांजी बैठी थी। वारदात के बाद से दोनों घर नहीं पहुंची है, उनका फोन भी बंद है। अजय का आरोप है कि बोगी में सवार दबंगों ने उनकी बहन और भांजी का अपहरण कर लिया है। पंकज लवानिया ने बताया कि पीडिम्त अजय की तहरीर पर अपहरण और मारपीट की धाराओं में अज्ञात अपहरणकर्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।