भाई दूज पर अपने भाई को खिलाएं ये स्पेशल डिशेस
भाई-बहन के प्यार का त्योहार होता है भाई दूज. इस दिन बहनें अपने भाइयों का तिलक कर उनकी दीर्घ आयु की कामना करती हैं. भाई दूज के इस खास दिन अपने भाई के लिए बनाइए ये स्पेशल डिशेस.
आलू टिक्की
आलू टिक्की एक ऐसी चीज है जिसे खाने से कोई भी मना नहीं कर सकता. हरी और लाल चटनी के साथ इसका करारा स्वाद सभी को बहुत पसंद आता है.
पास्ता
इटालियन डिश पास्ता सभी को बहुत पसंद आता है. व्हाइट सॉस और रेड सॉस का मिश्रण पास्ता के स्वाद को और भी बहुत अच्छा बना देता है.
फ्रेंच फ्राइज
गर्मागर्म करारे फ्रेंच फ्राइज और साथ में टोमैटो सॉस कॉम्बो देखकर ही जी ललचा जाता है. इसे खाकर यकीनन आपके भाई का दिल खुश हो जाएगा.
पुलाव
मेन कोर्स में प्लेन राइस न बनाकर पुलाव बनाना बेस्ट रहेगा. काजू, मटर, गाजर, पनीर डालकर पुलाव बनाएं.
मटर पनीर
खाने में पनीर न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. मटर पनीर का मसालेदार स्वाद आपके भाई का दिल जीतने बहुत सही रहेगा.
दाल मखनी
दाल मखनी का स्वाद सभी को बहुत पसंद होता है और इसे घर पर बनाना भी बहुत आसान है.
गुलाब जामुन
भाई दूज के स्पेशल दिन भाई को मीठे में गुलाब जामुन सर्व करें. इसका मीठा स्वाद आपके भाई के चेहरे पर मुस्कान जरूर ला देगा.