
इलाहाबाद के शवकुटी में महावीरपुरी कॉलोनी के पास बुधवार सुबह रेलवे लाइन पर एक युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कुद कर आत्महत्या कर ली। शिवकुटी पुलिस ने शव के पास मिले मोबाइल और कागजात से शिनाख्त कर घरवालों को खबर दी। पता चला कि प्रेमी युगल रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं। वे सोमवार को मिर्जापुर के लिए निकले थेबहरिया के एक गांव का रहने वाला 18 वर्षीय सुरेश कटरा इलाके में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। उसके पिता की मौत हो चुकी है। सुरेश दो भाइयों में बड़ा था। वह फैजाबाद से बीए कर रहा था। पड़ोस में रहने वाली चचेरी बहन सीमा (दोनों नाम काल्पनिक) उससे उम्र में लगभग चार साल बड़ी थी। सीमा तीन भाइयों के बीच इकलौती बहन थी। सुरेश और सीमा के बीच कुछ समय से प्रेम संबंध थे। जब यह बात घरवालों को पता चली तो उन्होंने इन दोनों को मिलने-जुलने पर प्रतिबंध लगा गिया। दिन पहले सीमा घर से कालेज जाने के लिए निकली थी। जबकि सुरेश मिर्जापुर के एक कॉलेज में दाखिला लेने की बात कहकर निकला था। इसके बाद बुधवार सुबह उनकी लाश रेलवे पुल पर मिलने की जानकारी मिली तो घरवाले वहां आ गए। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिए गए है।