![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/10/bhakapa-logo.jpg)
लखनऊ। भाकपा ने सांप्रदायिक सद्भाव के लिये निरंतर जमीनी स्तर पर काम करने का निश्चय किया है। प्रदेश के वर्तमान हालात के मद्देनजर पार्टी सांप्रदायिक सदभाव और आमजमन को न्याय दिलाने के लिए प्रदेशभर में अभ्यिान चलाएगी। अभियान की शुरूअता गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को गाजियाबाद से होगी। भाकपा के राज्य सचिव डा. गिरीश ने कहा कि ‘हम सदभाव के साथ साथ भूख, रोजगार और सुरक्षा के लिए भी अलख जगायेंगे’। इस अभियान की शुरुआत सद्भाव शांति एवं भाईचारे के मसीहा महात्मा गांधी के जन्म दिन से की जा रही है। 2 अक्टूबर को गाज़ियाबाद में “सांप्रदायिक सदभाव के वास्ते और महंगाई एवं उत्पीड़न के खिलाफ” एक क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी होंगे। मुख्य वक्ता आल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की सचिव अमरजीत कौर होंगी जब कि विशिष्ट वक्ता के रूप में स्वयं उन्हें आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन के संयोजक जितेन्द्र शर्मा हैं।