भाग्य सूचक होता है पीला रंग, इन उपायों से खुल जाएगी ‘किस्मत’
अगर आपको लगता है कि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है, तो कोई भी कार्य करने से आप खुश नहीं रह पा रहे हैं, रुकावटें आ रही है, तो ज्यादा से ज्यादा पीले रंग का इस्तेमाल करें।
कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि वो नौकरी और बिजनेस में मेहनत तो बहुत करते हैं, लेकिन फिर उन्हें कुछ खास तरक्की नहीं मिलती, जिसकी वजह से उन्हें मानसिक तनाव तो होता ही है, उनकी आर्थिक और सामाजिक प्रगति भी थमने लगती है, धन की कमी की वजह से घर का बजट भी गड़बड़ाने लगता है, जब ज्यादा पैसे खर्च होते हैं, तो परिवार में अशांति का माहौल होने लगता है। कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप इन परेशानियों से बच सकते हैं।
भाग्य में बाधा
पीला रंग भाग्य का सूचक माना जाता है, अगर आपको लगता है कि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है, तो कोई भी कार्य करने से आप खुश नहीं रह पा रहे हैंरुकावटें आ रही है, तो ज्यादा से ज्यादा पीले रंग का इस्तेमाल करें, अपने बेडरुम में पीला रंग लगवाएं, कपड़ों में ज्यादा से ज्यादा पीले रंग के शेड्स का इस्तेमाल करें।
दूर होगी विवाह में आ रही बाधा
अगर घर में अविवाहित पुत्री है, उनके विवाह में बाधा आ रही है, गुणवती होने के बावजूद उसका विवाह नहीं हो पा रहा है, तो उसके पलंग के पर पीले रंग के फूलों वाली चादर बिछा दें,अपने शयनकक्ष की दीवारों को भी पीला रखें, ऐसी कन्या का बेडरुम वायव्य कोण (पश्चिम उत्तर दिशा) में रखें।
परेशानियां खत्म होगी
यदि आपको लगता है कि आपसे कोई शत्रुता रखने लगा है, आपको हमेशा इस बात का भय रहता है कि कोई आपको नुकसान पहुंचा सकता है आपको आर्थिक हानि पहुंचा सकता है, तो अपने घर के दक्षिण दिशा में जल को कोई स्थान ना दें, अगर दक्षिण दिशा में पानी की टंकी रख रखी है, तो उसे हटा लें, इसके बाद आग्नेय कोण ( पूर्व दक्षिण) में लाल रंग की मोमबत्ती जलाएं, इससे आपकी परेशानियां खत्म होगी।
आर्थिक परेशानियां
अगर आप आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं, पैसों की तंगी महसूस कर रहे हैं, आय से ज्यादा खर्च हो रहा है, परिजनों में वाद-विवाद हो रहा है,तो सबसे पहले अपने पूजा घर का रंग बदल डालिये, पूजा घर की दीवारों का रंग लाल कर दीजिए, भगवान के मंदिर में लगाने वाले पर्दे लाल रेशमी कर लीजिए, भगवान के सिंहासन पर लगाने वाले कपड़े भी लाल कर दीजिए, इससे आपकी आर्थिक परेशानियां कम हो जाएगी।