प्रकृति से शराबौर मुन्नार हिल स्टेशन मानो ऐसा लगता है जैसे कि प्राकृति कि गोद में बैठा हो हर तरफ हरियाली कि चादर ही देखने को मिलती है। पर्यटकों को यह हिल स्टेशन काफी लुभाता है। इसलिए आए दिन यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। प्राकृति के कारण यहां की खुबसूरती अद्वितीय और अविश्वनीय है।
ये भी पढ़ें: गार्डन घूमने का सपना शालीमार बाग में होगा पूरा
केरल राज्य में स्थित मुन्नार हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मन को शांत और स्थिर बनाने के लिए अगर आप यहां पर घुमने का मन बना रहे हैं तो आपने बिलकुल सही जगह का चुनाव किया है। अपनी प्राकृतिक सुंदरताए घाटियोंए घुमावदार पहाड़ियोंए वन्य जीव और विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों के अलावा यह स्थान एक और चीज के लिए काफी प्रसिद्ध है वो है चाय के बागान ।
ये भी पढ़ें: नैनीताल बनाएगा आपके हनीमून को यादगार
मुन्नार में आपको चाय के बड़े-बड़े खुबसूरत बागान आपको खूब आकर्षित करेंगे। अगर ब्रिटिश काल के समय की बात करें तो यहां के घर देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मानों यहां गर्मी में अंग्रेज निवास करते थे। इसके साथ ही किंग का शौक रखने वाले पर्यटकों के लिए तो मुन्नार और भी अच्छी जगह है क्योंकि दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी अनामुड़ी यहीं स्थित है।