फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने मुझे मंदिर के अंदर जाने से रोका :राहुल

2015_12image_13_25_505230658rahul_gandhi_1389709415_540x540-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को असम में एक मंदिर में प्रवेश से रोके जाने के मुद्दे पर सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सफाई देने के बावजूद यह विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। गांधी ने आज फिर दोहराया कि उनको भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के लोगों ने मंदिर में जाने से रोका था। गांधी ने आज सुबह ट्विटर पर लिखा ‘‘ भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने असम में मुझे मंदिर के अंदर जाने से रोका। मुझे रोकने वाले वे कौन होते हैं।’’ पार्टी ने सांसद गौरव गोगोई के हवाले से कल रात किए ट्वीट में कहा कि गांधी मंदिर के बाद सतरा भी गए जो श्रीमंत शंकरदेव के मूल्यों में उनके विश्वास को दिखाता है। गोगोई ने ट्विटर पेज पर एक तस्वीर भी डाली जिसमें मंदिर के प्रवेश द्वार पर एकत्र श्रद्धालुओं को दिखाया गया है जिसमें अधिकतर महिलाएं हैं।

Related Articles

Back to top button