राजनीति

भाजपा का खुला ऐलान: कहा- पैसा बहुत है चुनावों से पहले लोगों में बांटेंगे

img_20161219101025MUMBAI: महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष रावसाहब दानवे उस समय विवादों में आ गए जब उन्होंने मतदाताओं से कहा कि चुनावों के दौरान ‘लक्ष्मी’ को स्वीकार करें।

दानवे ने औरंगाबाद जिले के पैठान में नगर निकाय चुनाव प्रचार के दौरान कहा, ‘चुनावों की पूर्व संध्या पर लक्ष्मी आपके घर आती है और आपको उन्हें स्वीकार करना चाहिए।’
उनके अनुसार नेताओं के पास पैसों की कमी नहीं है चुनाव से एक दिन पहले पैसा बांटा जाएगा। और लोग लेंगे
विपक्षी कांग्रेस ने दानवे के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से धन स्वीकार करने के लिए कहना है।
 कांग्रेस ने राज्य चुनाव आयोग से कहा कि उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए। राज्य पार्टी के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, ‘दानवे का बयान वोटरों से चुनाव प्रचार के दौरान धन स्वीकार करने की अपील करने जैसा है।
 सावंत ने कहा, ‘कांग्रेस राज्य चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी लेकिन आयोग को खुद ही दानवे के बयानों का संज्ञान लेना चाहिए।
 

Related Articles

Back to top button