राष्ट्रीय
भाजपा का नया अभियान, अब की बार बंगाल और बिहार
नई दिल्ली। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल करने के बाद अब भाजपा बंगाल और बिहार पर अपना झंडा फहराने के लिए रणनीति बनाने जा रही है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की वरीयता सूची में अब बिहार में पार्टी की जीत और बंगाल में ममता बनर्जी के मुख्य विपक्षी के रूप में अपने को स्थापित करना है। अखबार का कहना है कि बिहार में जाति का समीकरण बहुत जटिल है, जोकि पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। अमित शाह को उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मिले नीतीश और लालू की भी काट निकल जाएगी। उनका मानना है कि बिहार सरकार की कुछ न कर पाने की स्थिति का फायदा बीजेपी को मिलेगा। उधर, बंगाल में बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के प्रति लोगों की नाराजगी का फायदा उठाने की रणनीति बनाई है।