
उत्तर प्रदेशराज्य
भाजपा की सरकार आई तो आजम खान जाएंगे जेल: संगीत सोम

प्रदेश सरकार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगते हुए कहा कि जस्टिस सहाय रिपोर्ट आने के बाद सरकार का सच सामने आ चुका है। ऐसे में इस पूरे मामले की अब सीबीआई जांच होना जरूरी है। भाजपा सरकार आने पर आजम खां को जेल भेजा जाएगा।
ठा. संगीत सोम ने आरोप लगाते हुए कहा कि दंगा पूरी तरह प्लांट कराया गया था। अधिकारी तो सरकार के नौकर हैं। सरकार के नुमाइंदे जैसा आदेश देंगे, अधिकारी वैसा ही करेंगे। इसलिए मुजफ्फरनगर में जो कुछ हुआ उसके पीछे सरकार दोषी है।
इसमें भी आजम खां ने यह दंगा पूरी तरह प्लांट कराया था। तभी तो स्टिंग ऑपरेशन को झूठा करार देने का पूरा षड्यंत्र रचा जा रहा है। मांग की कि आजम खां को दंगे का अपराधी बनाकर इसकी जांच होनी चाहिए और जेल भेजा जाना चाहिए।