उत्तर प्रदेशराजनीति
भाजपा के एक और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई
सिद्धार्थनगर : जिले में इटवा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सतीश द्विवेदी को व्हाट्सएप ग्रुप पर 5 बार 10 लाख रुपए नहीं देने पर परिवार सहित खत्म करने की धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद भाजपा विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस सिलसिले में द्विवेदी ने गोल्हौरा थाने में बुद्ध देश भाई के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है और मामले की जांच एसटीएफ और एटीएस ने शुरू कर दी है।
गोल्हौरा थाना के शनिचरा गांव निवासी द्विवेदी की सुरक्षा में दो गनर पहले से ही तैनात हैं और धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।