लखनऊ
भाजपा के घोषित प्रत्याशी सामूहिक होकर करे अपना नामांकन
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ। भाजपा के अवध क्षेत्र पंचायत चुनाव प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी ने जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी के अधीकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों एव उनके विरूद्ध काम करने वाले पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता के खिलाफ कडे़ रूख का संकेत दिया है। तिवारी ने लखीमपुर जिले में जिला भाजपा कैम्प कार्यालय में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के दूसरे, तीसरे तथा चौथे चरणों के होने वाले नामांकन प्रक्रिया में भाजपा के घोषित प्रत्याशी को सामूहिक होकर अपना नामांकन करे । उन्होने कहा की सभी जिला पंचयात प्रत्याशी नामांकन के दौरान जिला पंचयात वार्ड के अन्तर्गत आने वाले सभी भाजपा के बूथ, मंडल, जिला, एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारियों को विधिवत सूचना दे । उन्होंने कहा की एकजुड़ता के साथ नामांकन प्रक्रिया करे इससे मतदाताओं में प्रत्याशियों के पक्ष में सकारात्मक वातावर अवध क्षेत्र पंचायत चुनाव प्रभारी तिवारी ने कहा की सभी बूथ, मंडल, जिला एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा के घोषित प्रत्याशी के समर्थन में मतदाताओं के बीच जाकर उसके समर्थन में मतदान करने की अपील करे । उन्होंने कहा की व्यक्ति नहीं संगठन बड़ा होता है इसलिए सभी लोग मिलकर पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार करके भारी बहुमत से पंचायत चुनाव में भाजपा को विजय दिलायें। श्री तिवारी ने इस दौरान संगठनात्मक पाठ पढ़ाते हुए कहा कि जिन लोगो ने नामांकन पत्र भर दिया है और पार्टी ने किसी और को प्रत्याशी बनाया है ऐसे लोग तत्काल अपना नाम वापस ले ले और भी कार्यकर्ता, पदाधिकारी एेसे लोगो का समर्थन करते है पार्टी एेसे पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं पर कठोरता से विचार करेंगी । उन्होंने कहा की प्रदेश नेतृत्व ने तय किया है प्रत्याशी नहीं बदले जायेंगे । प्रदेश मंत्री एवं अवध क्षेत्र पंचायत चुनाव प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी ने कहा की प्रत्याशी अकेला कुछ नहीं कर सकता जबतक संगठन उसके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर नहीं चलेगा इस लिए हम सभी को मिलकर पूरी दम-खम से अपने प्रत्याशियों को जिताने का प्रयास करना है ।