जामनगर : गुजरात में कालावड के भाजपा के पूर्व विधायक मेघजीभाई चावड़ा की 24 वर्षीय बेटी रिद्धि ने बुधवार की शाम को ध्रोल में अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लॉकडाउन के कारण वह काफी दिनों से इस चिंता में थी कि कनाडा जाकर वह उच्च शिक्षा की स्टडी कैसे कर पाएगी। वहां स्टडी के लिए फीस भी जमा की जा चुकी थी। इस संबंध में उसके पिता मेघजी भाई ने बताया कि रिद्धि ने हाल ही में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उसे कनाडा जाना था। उधर लॉकडाउन बढ़ता गया, इसलिए वह चिंतित हो गई। इससे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।