उत्तर प्रदेशराज्य

भाजपा जीती तो यूपी का सीएम बनने के ल‌िए तैयार हैं स्वामी प्रसाद मौर्या

बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि ताकतवार संगठन के बलबूते पर भाजपा प्रदेश में सरकार बनाएगी। सभी लोग पूरी ताकत के साथ जुट जाएं।  
बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि केंद्रीय नेतृत्व ने मौका दिया तो जरूर मुख्यमंत्री बनेंगे। वे अपने पुत्र उत्कृष्ट मौर्य के निर्वाचन क्षेत्र के सवैया धनी गांव आए थे।

बैठक में उन्होंने कहा कि भाजपा हर मोर्चे पर मजबूत है। केवल उसे मतदाताओं के बीच जाकर संपर्क करना है। इस बीच पत्रकारों ने उनसे पूछा कि भाजपा ने पहले भी कई राज्यों में बिना सीएम उम्मीदवार घोषित किए चुनाव लड़ा है। 
साथ ही सफलता भी पाई है। हरियाणा, महाराष्ट्र, असम इसके उदाहरण हैं। इस पर मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सरकार बनाएगी। चुनाव बाद केंद्रीय बोर्ड सीएम तय करेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें जिम्मेदारी दी तो वह सीएम बनने को तैयार हैं। 

मौर्य ने कहा कि सपा कांग्रेस ने गठबंधन करके अपनी हार पहले ही स्वीकार कर ली है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव की मौजूदगी में बब्बन सिंह, दल बहादुर सिंह, पल्टू, श्रीराम आदि बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर दिलीप मौर्य, राकेश मौर्य आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button