अजब-गजबउत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीति

भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने राहुल गाँधी को इशारों-इशारों में बन्दर कहा, अखिलेश और माया पर भी बोला हमला

हरदोई : भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और मायावती पर कटु टिप्पणी की। अभी-अभी भाजपा में आये नरेश अग्रवाल ने हरदोई में कहा कि मैं राहुल जी को इस मारे कुछ नहीं कहता क्योंकि राजीव जी हमारे नेता थे, राहुल उनके बेटे हैं, लेकिन इतना कह सकता हूं कि विपक्ष अपरिपक्व नेतृत्व के हाथ में है। बंदर को उस्तरा पकड़ा दो तो क्या होगा, अगर हमने विपक्ष को उस्तरा पकड़ा दिया तो देश टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा। अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा मुखिया मायावती की तुलना जानवरों से की, उन्होंने कहा कि अखिलेश बसपा की मदद से दो लोकसभा सीटों का उपचुनाव जीतने के बाद अब कैराना उपचुनाव में समर्थन के लिये मायावती के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं, जो समर्थन की चाहत में पार्टी चला रहा हो, तो उसकी पार्टी का क्या मतलब है। असल बात यह है कि मोदी की बाढ़ में शेर और बकरी भी एक घाट पर खड़े हो गये हैं। सपा से राज्यसभा सांसद रह चुके अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज करते हुए कहा, तुम फिल्मी कलाकार (राज्यसभा सदस्य जया बच्चन) पर इतना खुश हो गए कि 40 साल का इतिहास बनाये एक व्यक्ति को, जिसने तुम्हें अध्यक्ष बनाया, जिसने समाजवादी पार्टी को मजबूत किया जो पूरे प्रदेश में खुल कर लड़ता रहा, तुमने उसी व्यक्ति को अपमानित कर दिया, अगर इतनी ही शान है तो जाकर मायावती के पैर क्यों छू लिये।कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में 18 दल शामिल हैं, अगर 18 दल वाले संप्रग के हाथ में देश चला जाएगा तो उसके टुकड़े टुकड़े हो जाएंगे, यहां सवाल मोदी और भारतीय जनता पार्टी का नहीं है, यहाँ सवाल है देश का, क्योंकि केंद्र का चुनाव देश का चुनाव होता है।

Related Articles

Back to top button