टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
भाजपा नेता पर हमले से गुस्साए कार्यकर्ता, ममता के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता रूपा गांगुली पर हमले को लेकर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के बाहर जोरदार विरोध प्रर्शन किया। रूपा गांगुली पर हुए हमले से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के घर के बाहर नारे-बाजी की और हमलावरों पर कार्रवाई करने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़पें भी हुई। बीजेपी ने मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त्ा से सख्त कार्रवाई की मांग की है।भाजपा ने आरोप लगाया है कि हमले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का हाथ है।
बता दें कि रविवार को भाजपा नेता रूपा गांगुली तृणमूल कांग्रेस के कथित समर्थकों के हमले में घायल हो गई हैं। उनके सिर में चोट आई है। यह घटना दक्षिण 24-परगना जिले के काकद्वीप के पास ईश्वरीपुर में हुई। भाजपा ने इस हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि तृणमूल ने इस आरोप का खंडन किया है। हमलावरों ने रूपा की कार पर हमलाकर उसके शीशे तोड़ दिए।