भाजपा नेता बोले, बेमतलब है पीएम मोदी की लाहौर यात्रा
रांची. झारखंड मास्को से दिल्ली लौटने के क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी की थोड़ी देर के लिए लाहौर यात्रा और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात पर वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विदेशमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली से रांची लौटने पर मीडिया से रुबरू होते हुए भाजपा नेता ने कहा कि वह पाकिस्तान से बातचीत के पक्ष में नहीं हैं.
यशवंत सिन्हा ने कहा कि दोस्ती बढ़ाने के क्रम में दुश्मनी बढ़ती जाए, तो उस प्रयास का कोई अर्थ नहीं है. पीएम मोदी को लाहौर यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि मेरा अनुभव कहता है कि पाकिस्तान सुधरेगा नहीं. पीएम की लाहौर यात्रा के अलावा पूर्व विदेशमंत्री यशवंत सिन्हा ने डीडीसीए विवाद और राज्य की सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकारर कर दिया.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुबोधकांत सहाय ने पीएम की लाहौर यात्रा पर कहा कि चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले पीएम मोदी क्या यह विश्वास देश की जनता को दिलवाएंगे कि उनके मुलाकात के बाद बॉर्डर पर हमारे लोग नहीं मारे जाएंगे.