![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/sangeet-som3.jpg)
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान के एक खुलासे ने सूबे की सियासत में हडकंप मचा दिया है. अतुल प्रधान ने एक टीवी चैनल की लाईव डिबेट में कुछ सबूत पेश करते हुए दावा किया कि भाजपा नेता संगीत सोम स्लाटर हॉउस खोलना चाहते थे. प्रधान ने दावा किया कि संगीत सोम ने 2005 में स्लॉटर हाउस के लिए जमीन की रजिस्ट्री भी कराई थी और स्लॉटर हाउस की एनओसी के लिए आवेदन भी किया था. प्रधान का दावा है कि संगीत सोम ने स्लॉटर हाउस चलाने की परमिशन मांगी थी और उसके लिए बाकायदा स्लॉटरहाउस की कंपनी बनाई थी.
सपा नेता के इस खुलासे से भाजपा बैकफुट पर आ गयी है. हालिया दिनों में दादरी कांड के बाद संगीत सोम ने गोमांस पर सियासत तेज कर दी थी और खुद को गोरक्षक बताते हुए मृतक अख़लाक़ को गोकशी करने वाला बताया था.
दादरी कांड के बाद से ही राष्ट्रीय स्तर पर गाय एक बड़ा मुद्दा बन गयी है. और हिंदूवादी संगठन इसके खिलग उग्र हो गए हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान के इस आरोप पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एलके बाजपेयी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी सबूत दे, हम जांच करवा लेंगे.