उत्तर प्रदेशराज्य
भाजपा ने एमएलसी के नौ और उम्मीदवार घोषित किए
दस्तक टाइम्स एजेंसी/भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने विधान परिषद के नौ और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी 15 उम्मीदवारों की पहले ही घोषणा कर चुकी है।
पार्टी ने बदायूं सीट से जितेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है। जितेन्द्र पूर्व सांसद डीपी यादव के भतीजे हैं। वह बसपा से अभी तक एमएलसी थे।
इसी 15 जनवरी को उनका कार्यकाल समाप्त हुआ है। जितेंद्र ने रविवार को ही पार्टी की सदस्यता ली।
वहीं रायबरेली से पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। सिंह पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं।
इसी तरह फैजाबाद-अंबेडकरनगर सीट से घोषित प्रत्याशी सुरेन्द्र पांडेय अंबेडकरनगर से सांसद हरिओम पांडेय के भाई हैं। उधर, गोंडा-बलरामपुर से राजेश सिंह को चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया है।
जौनपुर से घोषित प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह पहले सपा में थे। वहीं देवरिया-कुशीनगर सीट से सुनील सिंह, बलिया से अनूप सिंह ठाकुर, बरेली-रामपुर सीट से पीपी सिंह और इटावा-फर्रुखाबाद सीट से अशोक कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है।