भाजपा ने कैंट विधानसभा में निकाली तिरंगा यात्रा
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा कैण्ट विधानसभा में आज तिरंगा यात्रा निकाली गयी। कैण्ट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को देखते हुये पार्टी ने चारों मण्डलों से तिरंगा यात्रा निकालकर चन्दननगर आलमबाग में समापन किया गया। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में कैण्ट मण्डल-1 की यात्रा का शुभारम्भ यूको गार्डेन तुलसी पार्क से प्रारम्भ होकर तुलसी पार्क से आजादनगर चैराहा, नटखेड़ा रोड, चंदरनगर चौराहा, चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुयी। अवध क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश तिवारी के नेतृत्व में कैण्ट मण्डल-2 की यात्रा सिंगारनगर बारात घर से प्रारम्भ होकर कानपुर रोड, आलमबाग चैराहा, स्लीपर ग्र्राउण्ड, एल.डी.ए. कालोनी, आलमबाग थाना, टेढ़ी पुलिया, चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुई। महापौर संयुक्ता भाटिया के नेतृत्व में कैण्ट मण्डल-3 की यात्रा डायमण्ड डेरी बार्लिंग्टन चैराहा से प्रारम्भ होकर महाराणा प्रताप चौराहा प्रतिमा, पं. दीनदयाल स्मारक, चारबाग मवैया, करेहटा, चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुई और प्रदेश महामंत्री/लखनऊ महानगर प्रभारी विद्यासागर सोनकर के नेतृत्व में कैण्ट मण्डल-4 की यात्रा कैण्टोंमेंट अस्पताल से प्रारम्भ होकर कैण्टोंमेंट अस्पताल से भानु चौराहा से लकड़ी मोहाल होते हुये गोला बाजार सदर चौराहा छप्पन भोग प्रभु दयाल रोड से एस.बी.आई. बैंक सदर गुरुद्वारा से बाल्मीकि चैक से लाल कुर्ती से चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुई। सभी यात्रायें चारों मण्डलों से प्रारम्भ होकर समापन स्थल चन्दर नगर आलमबाग पार्टी के चुनाव तैयारी कार्यालय पहुंची। यात्रा के दौरान कार्यकर्ता अपनी-अपनी मोटर साइकिलों पर भाजपा एक तिरंगा झण्डों के साथ भारत माता की जय, वन्दे मातरम् नरेन्द्र मोदी-अमित शाह, मोदी-योगी जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे।
चन्दरनगर आलमबाग स्थित पार्टी के चुनाव तैयारी कार्यालय पर यात्रा का समापन हुआ और प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया एवं अवध क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश तिवारी, सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधानसभा उपचुनाव संयोजक मान सिंह, तिरंगा यात्रा प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, यात्रा व्यवस्था प्रमुख/महामंत्री राम अवतार कनौजिया, महामंत्री अंजनी श्रीवास्तव, टिंकू सोनकर, प्रमोद सिंह, नीरज कटियार, सौरभ बाल्मीकि, जया शुक्ला, जीशान खान, मण्डल अध्यक्ष पवनेश सिंह, सुधीर कुमार श्रीवास्तव,विनायक पाण्डेय, अम्बेश प्रकाश मिश्र एवं पार्षद सुधीर कुमार मिश्रा बबलू, श्रवण नायक, आशीष भट्नागर, रूचिता मिश्रा, हर्षित दीक्षित, सुशील तिवारी पम्मी सहित सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार कार्यकर्ता उपस्थित रहे।