फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

भाजपा ने चुनाव आयोग से की राहुल गांधी की गलतबयानी की शिकायत

नई दिल्ली : भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात करके पश्चिम बंगाल को संवदेनशील राज्य घोषित करने का आग्रह किया है। उसी के तहत चुनाव कराए जाएं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गलतबयानबाजी की शिकायत भी चुनाव आयोग से की है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज दिल्ली में चुनाव आयोग के साथ भाजपा के प्रतिनिधिमंडल की बैठक के बाद कहा कि हमने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ असत्यापित आरोप लगाने के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, जब आदर्श आचार संहिता पहले से ही लागू है। हमने चुनाव आयोग को सूचित किया है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में बंगाल का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही निराशाजनक है। हाल ही में, स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायत चुनावों के दौरान 100 लोग मारे गए थे। भाजपा ने चुनाव आयोग को कुछ अफसरों की लिस्ट दी है। पार्टी का दावा है कि ये अफसर टीएमसी कैडर के रूप में काम करने में जुटे रहते हैं। इसके अलावा भाजपा की मांग है कि कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया जाए।

Related Articles

Back to top button