टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराजनीति
भाजपा ने दुष्कर्म के आरोपी विधायक से छुड़ाया पीछा, पार्टी से बाहर किये गये कुलदीप सिंह सेंगर

नई दिल्ली : उन्नाव दुष्कर्म मामले में उच्चतम न्यायालय में सुनवाई चल रही है और चीफ जस्टिस ने सीबीआई के अधिकारी को भी तलब किया है। वहीं दूसरी ओर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी विधायक को भाजपा ने पार्टी से बाहर कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी ने उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है। इससे पहले कुलदीप सिंह को भाजपा ने निलंबित किया था, लेकिन रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के बाद विधायक सेंगर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।