उत्तराखंडराजनीति

भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि विपक्ष के लिए किसानों की आत्महत्या ही एक मुद्दा है-

उत्तराखंड में कांग्रेस विधायकों द्वारा सदन में किये गए हंगामे पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस में यदि थोड़ी सी भी शर्म है तो उसे अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा कि जब वह सत्ता में थी तो किसानों और जल, जंगल, जमीन को लेकर उसने क्या कदम उठाए. विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता चौहान ने कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान टोकाटाकी सामान्य बात है, लेकिन कांग्रेस के विधायकों ने सदन में जैसा व्यवहार किया, वह निंदनीय है.भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि विपक्ष के लिए किसानों की आत्महत्या ही एक मुद्दा है-

कांग्रेस विधायक सीना तानकर मंत्रियों की ओर बढ़े, यह घोर निंदनीय है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पास किसानों की आत्महत्या के अलावा अन्य कोई मुद्दा नहीं है. प्रदेश सरकार हर वर्ग को ताकतवर बनाकर आगे बढ़ाने का काम कर रही है. सरकार ने साफ किया है कि वह आत्महत्या की धमकी को महिमामंडन नहीं करेगी. सरकारी खजाने को राजनीतिक रोटियां सेंकने में कतई नहीं लगाया जाएगा.

कांग्रेस से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि कि जब वह सत्ता में रही तो उसने किसानों के हित में क्या कार्य किए. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक खेती-किसानी के लिए बजट 300 करोड़ भी नहीं था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसके लिए 3000 करोड़ का प्रावधान किया है. 

Related Articles

Back to top button