फीचर्डलखनऊ

भाजपा विधायक वेल में जोरदार हंगामा

Azam-Khan-19032015-Aलखनऊ। यूपी के संसदीय कार्य मंत्री मो. आजम खान का कहना है कि विपक्ष के यूपी में अपराध बढ़े होने का आंकड़ा पूरी तरह से फर्जी है। विधानसभा में पीठ से निर्देश न मिलने के बावजूद आजम ने सदन में कहा कि यूपी में तो अपराध घटा है लेकिन भाजपा शासित राज्यों में अपराध जबरदस्त बढ़ा है। बुधवार की कार्यवाही के दौरान आजम ने भाजपा विधायकों को वेल में हंगामा करने के लिए बुजदिल और निकम्मा बताया।

अपराधों में 33 फिसदी कमी

विधानसभा में बुधवार को शून्य प्रहर में पीठ से निर्देश न मिलने के बावजूद संसदीय कार्य मंत्री मो. आजम खां ने दावा किया कि सूबे के अपराधों में छह से 33 फीसदी तक कमी आई है। विधानसभा में अनुपूरक बजट पारित होने से पहले खां ने कहा कि यह कहना गलत है कि राज्य में अपराध बढे हैं। इस संबंध में छपी खबरों को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न जैसे जघन्य अपराधों में भी कमी आई है।

 अखबारों में खबरें झूठी

उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा पेश किए गए अपराध के आंकड़े पूरी तरह से फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि अखबारों में छपी खबरें गलत हैं। वैसे भी सदन में अखबार में छपी खबरों का संज्ञान नहीं लिया जाता। खां ने कहा कि भाजपा की जहां-जहां सरकारें हैं वहां अपराधों में इजाफा हुआ है।

शून्य प्रहर में जब आजम विपक्ष द्वारा पेश किए गए उप्र के अपराध के आंकड़ों को फर्जी बता रहे थे। उस समय भाजपा विधायक वेल में जोरदार हंगामा कर रहे थे। इस दौरान आजम ने भाजपा विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब लोग बुजदिल और निकम्मे हैं। उन्होंने कहा कि यदि यह लोग बुजदिल न होते तो अपनी-अपनी सीटों पर बैठकर सरकार की बातों को सुनते।

 

Related Articles

Back to top button