टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने आजम खान पर बोला हमला, कहा—उनकी संस्कृति है बहन, बेटियों में पत्नी का रूप देखना


लखनऊ : सियासी बयानबाजी लोकसभा चुनाव में जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के बलिया की बैरिया सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया, उन्होंने सपा नेता आजम खान के जया प्रदा पर दिए बयान के बाद उन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये आजम खान की संस्कृति है, उनकी संस्कृति में दुनिया की सभी बहनों-बेटियों को अपनी पत्नी के रूप में मानते हैं। इसके बाद विधायक ने आजम को बदतमीज नेता बताते हुए कहा कि उन पर टिप्पणी करना अप्रासंगिक है, ऐसे नेता को जेल भेज देना चाहिए। दरअसल, हाल ही में सपा नेता आजम खान ने एक चुनावी रैली के दौरान रामपुर से अपनी प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा पर एक अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने उन पर 3 दिन के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी। इसके बाद बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने आजम खान पर हमला बोलते हुए एक विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि उनकी (आजम) संस्कृति है बहन-बेटियों को पत्नी के रूप में देखना। इसके बाद उन्होंने कहा कि आजम खान का संस्कार ही यही है, उससे अधिक सोचने का स्तर उनके पास नहीं है और वो अपने संस्कार के तहत ही बोल रहे हैं। इससे पहले हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ के मुस्लिम लीग को ‘वायरस’ बताने वाले बयान पर बोलते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि एपीजे अब्दुल कलाम और अब्दुल हमीद जैसे कुछ को छोड़ दिया जाए तो इस समाज के अधिकांश लोग राष्ट्र विरोधी स्वभाव के होते हैं। वहीं आजम खान के विवादित बयान के बाद जया प्रदा ने कहा था कि मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है। आखिर हमारी रक्षा कौन करेगा? अखिलेश यादव को मैं छोटा भाई मानती हूं। गौरतलब है कि आजम जब जया पर बयान दे रहे थे उस वक्त मंच पर अखिलेश यादव मौजूद थे। आजम के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने सख्‍त ऐतराज जताते हुए अखिलेश से माफी की मांग की।

Related Articles

Back to top button