भाजपा सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को लेकर एक विवादित बयान दिया है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा है कि आमिर खान देशद्रोही हैं उन्हें देश से बाहर भेज देना चाहिए। हांलाकि बाद में मनोज तिवारी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने इस तरह कोई बयान नहीं दिया।
हुआ यूं कि एक बैठक में कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने सरकार की आगे की योजना के बारे में पूछा। इस दौरान सीपीएम सांसद रिताब्रता बनर्जी ने सवाल उठाया कि क्या ब्रांड एंबेसडर मुफ्त में काम करेगा, क्योंकि आमिर इस काम के लिए पैसा नहीं लेते थे। सरकार नए ब्रांड एंबेसडर को कितने पैसे देने की मन बना रही है? इस पर मनोज तिवारी अपना आपा खो बैठे और गुस्से में आकर बोले, अच्छा हुआ आमिर को हटा दिया गया। वह देशद्रोही हैं।
बयान पर दी सफाई
अपने दिए बयान के बाद मनोज तिवारी ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने आमिर खान के लिए कभी देशद्रोही शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी अखबार ने यह खबर छापी है तो मैं उसे नोटिस भेजूंगा। तिवारी ने कहा कि मैंने सिर्फ यही कहा था कि जो भी व्यक्ति इन्क्रेडिबल इंडिया का चेहरा है, उसे ये नहीं कहना चाहिए कि भारत रहने लायक जगह नहीं है।
आमिर ने कहा था-असहिष्णुता बढ़ी
आमिर खान ने नवंबर 2015 में कहा था कि असहिष्णुता की घटनाओं ने उन्हें चिंतित किया है। उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी किरण राव ने तो एक बार यहां तक कहा था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। इस बयान के बाद राजनीतिक घरानों से लेकर बॉलीवुड तक जमकर बवाल हुआ था।