भाजपा सांसद वरुण गांधी: यूपी में सरकारी नौकरियों में भर्ती का रेट फिक्स है
सरकारी नौकरियों में भर्ती के रेट फिक्स हैं। बेरोजगार युवा पैसा देकर नौकरी पाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन भ्रष्टाचार की वजह से सरकार कोई भर्ती नहीं कर सकी। सब कोर्ट में लटक जाती हैं।
सदर (जयसिंहपुर) विधानसभा क्षेत्र के मिश्रौली में जिला उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि डॉ. आरए वर्मा की ओर से आयोजित सभा में सांसद वरुण गांधी ने कहा कि सूबे में हर कार्यों में भ्रष्टाचार है।
लेखपाल भर्ती में भी उन्होंने भ्रष्टाचार का मामला उठाया। कहा कि सूबे के 51 जिलों के दौरे में यह बात सामने आई है। नौकरी नहीं पाने पर युवा कुंठित हो रहे हैं।
कहा कि उन्होंने अपने दो वर्षों का वेतन पीड़ित किसानों को दिया है। अपनी सभाओं में उन्होंने ग्राम प्रधानों को अपना मोबाइल नंबर बताते हुए कहा कि कभी भी उनका सहयोग ले सकते हैं।
अपने दौरे के दौरान सांसद वरुण गांधी क्षेत्रवासियों को कई तोहफे भी दिए। सेमरी बाजार में किसानों के निशुल्क इलाज के लिए एक अस्पताल खुलवाने की घोषणा की। कहा कि इसमें एक्सरे से लेकर जांच की सभी सुविधा होगी। गरीबों की बेटियों की शादी व अन्य आयोजनों के लिए सभी ब्लॉकों में एक-एक बारातघर बनाने का ऐलान किया। युवाओं के लिए एक मनोरंजन केंद्र स्थापित करवाने की घोषणा की।