भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसा चाहते थे, वैसा ही हुआ : गांगुली

ये भी पढ़ें: सातवें वेतन लगने के बाद शिक्षामित्र पाते थे, 39 हजार सैलरी अब फिर से होगा पहले जैसा हाल

गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘विराट कोहली ऐसा ही चाहते थे। उन्हें रवि शास्त्री का साथ पसंद हैं। मैं दोनों को शुभकामनाएं देता हूं। उनके पास विश्व कप से पहले दो साल हैं और उम्मीद करता हूं कि वो अच्छे नतीजे देंगे।’
ये भी पढ़ें: जानिए 26 जुलाई, 2017, दिन- बुधवार कैसा रहेगा राशिफल
हालांकि, गांगुली का मानना है कि विराट विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं और वो जल्द ही लय में लौटेंगे। मौजूदा कैब अध्यक्ष गांगुली ने कहा, ‘ये सिर्फ समय की बात है। विराट एक शानदार बल्लेबाज हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’ ये पूछने पर कि भारतीय टीम पहले टेस्ट में तीन स्पिनरों के साथ उतरेगी तो पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि ऐसा संभव है।
उन्होंने कहा, ‘ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम का दूसरा स्पिनर कौन होगा। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर अश्विन के साथ कुलदीप यादव को आजमाया जाएगा। वैसे तीन स्पिनरों को खिलाने की भी उम्मीद की जा सकती है। हार्दिक पांड्या को उमेश यादव या मोहम्मद शमी के साथ आजमाया जा सकता है। अश्विन, जडेजा और पांड्या तीनों ही बल्लेबाजी करना जानते हैं। ऐसे में तीन स्पिनरों को आजमाया जा सकता है। अगर विराट ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया तो तीन स्पिनरों का फॉर्मूला कारगर साबित हो सकता है।’