राष्ट्रीय

भारतीय कैदियों की पहचान के लिए मदद की दरकार

indo-pak flag_1नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत को उसकी जेलों में बंद ऐसे 22 कैदियों की सूची सौंपी है जिन्हें वह भारतीय नागरिक मानता है। इस पर भारतीय उच्चयोग ने उनकी पहचान सुनिश्चित करने के वास्ते देशवासियों से मदद मांगी है। विदेश मंत्नालय के अधिकारिक प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चयोग द्वारा भारतीयों से की गई इस आशय की अपील को अग्रसारित किया है। प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने 22 कैदियों की एक सूची भारतीय उच्चयोग को सौंपी है जिन्हें उसने भारतीय नागरिक बताया है। चूंकि उनके बारे में पूर्ण वितरण नहीं होने के कारण भारतीय उच्चयोग कैदियों की राष्ट्रीयता की पहचान सुनिश्चित करने में असमर्थ है। इसलिये उच्चयोग ने नई दिल्ली में विदेशी मंत्नालय के माध्यम से देशवासियों से अपील की है कि अगर वे इनमें से किसी को जानते हो अथवा किसी के बारे में कोई सूचना हो तो सरकार को इस बारे में जानकारी दें ताकि आगे उनकी रिहाई के प्रयास किये जा सकें।

Related Articles

Back to top button