भारतीय -चीनी सेनाओं ने आतंकवाद निरोधक अभ्यास किया शुरू
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
बीजिंग : भारतीय एवं चीनी सेनाओं ने चीन के कनमिंग शहर में आज अपना पांचवां सालाना आतंकवाद निरोधक सैन्य अभ्यास शुरू किया । इस 10 दिवसीय अभ्यास के दौरान दोनों पक्ष आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में अपने सफल अनुभव साझा करेंगे। भारत ने पहली बार इन अभ्यासों में भाग लेने के लिए अपनी नगा रेजीमेंट के सैन्यबलों को भेजा है। ईस्टर्न कमांड की नगा रेजीमेंट की दूसरी बटालियन के 175 जवानों का एक दल अभ्यास में भाग लेने के लिए भारतीय वायुसेना के आईएल-76 विमान के जरिए कल कनमिंग पहुंचा। भारतीय दूतावास ने आज यहां बताया कि दोनों पक्षों ने इस संयुक्त अभ्यास के लिए समान संख्या में सैन्यबल भेजे हैं। यह अभ्यास 22 अक्तूबर को समाप्त होगा। चीन के चेंगदु मिलिट्री रीजन की 14 कोर के जवान इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं। दोनों पक्षों के जवान गहन संयुक्त अभ्यास करेंगे। इसके तहत प्रदर्शनी और एक समग्र संयुक्त अभ्यास करना शामिल होगा।