जम्मू (एजेंसी)। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के समीप पुंछ जिले में स्थित भारतीय चौकी पर मंगलवार को फिर गोलीबारी की। जम्मू, सांबा और कठुआ जिले में इधर तीन दिनों से गोलीबारी थमी हुई थी। सेना के प्रवक्ता कर्नल आर.के.पाल्टा ने बताया ‘‘पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार सुबह संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप बीमार गली सेक्टर के गंभीर इलाके में गोलीबारी की।’’कर्नल पाल्टा ने कहा ‘‘उन्होंने छोटे और स्वचालित हथियार का इस्तेमाल हमारी सीमा में हमले के लिए किया। हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का समान क्षमता वाले हथियार से जवाब दिया।’’ प्रवक्ता ने बताया कि दोनों तरफ गोलीबारी सुबह 5.1० बजे शुरू हुई जो सात बजे तक जारी रही। उन्होंने कहा ‘‘हमारे तरफ कोई हताहत नहीं हुआ है।’’ पाकिस्तान ने नवंबर 2००3 में दोनो देशों के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते का इस साल 25० बार उल्लंघन किया है। इस घटना से जम्मू के सीमावर्ती इलाके के सैकड़ों लोगों का जीवन अस्थिर हो गया है।
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान के तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन आतंकवादियों को जम्मू एवं कश्मीर की सीमा में प्रवेश कराने के लिए हो रहा है। वहीं कुछ का मानना है कि पाकिस्तान इस कदम से अंतर्राष्ट्रीय जगत में कश्मीर के मसले को जिंदा रखना चाहता है। इस बीच नाग्रोटा स्थित सेना के 16 काप्र्स के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस.हुड्डा ने कहा कि सीमा पार 4०-45 प्रशिक्षण शिविरों के लगभग 3०० प्रशिक्षित आतंकवादी नियंत्रण रेखा से लगे जम्मू के अखनूर और पुंछ जिले से भारतीय सीमा में प्रवेश का इंतजार कर रहे हैं। हुडा ने कहा कि आतंकवादी संगठन पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में अभी भी क्रियाशील हैं।