मीरपुर: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बंगलादेश के युवा तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट ने पहले वनडे के दौरान टकराने की घटना को लेकर जुर्माना लगाया है। आईसीसी रेफरी पाइक्राफ्ट ने धोनी और अपने पदार्पण मैच में पांच विकेट लेकर भारत को शर्मनाक हार का घूंट पिलाने वाले मुस्ताफिजुर को नोटिस जारी किया था और दोनों खिलाड़यिों को आईसीसी के खिलाड़यिो के नियम उल्लंघन को लेकर दोषी ठहराया है। धोनी पर उनकी मैच फीस के 75 फीसदी और बंगलादेशी गेंदबाज पर 50 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। यह घटना गुरूवार रात शेर-ए-बंगला स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे के दौरान हुई जब भारतीय पारी के 25वें ओवर में धोनी रन लेने के लिए भाग रहे थे कि तभी गेंदबाज मुस्ताफिजुर उनके रास्ते में आ गए। धोनी ने अपना रन पूरा करने के लिए मुस्ताफिजुर को धक्का मारा और रन पूरा किया। इस टक्कर के बाद मुस्ताफिजुर को मैदान से बाहर जाना पड़ा और वह अपना उपचार कराकर फिर मैदान में लौटे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पांच विकेट लेकर भारतीय पारी को तहस नहस कर दिया। बंगलादेश ने यह वनडे 7 रन से जीता।