स्पोर्ट्स

भारतीय टीम के सोनू, चीकू, गिल्ली और ऐश को आप नहीं जानते होंगे, रोहित और रहाणे का नाम सुन हँसने लगेंगे आप

क्रिकेट दुनिया के लोकप्रिय खेलों में से एक है और यही कारण है कि इसे गेम ऑफ फन भी कहा जाता है। वही अगर भारत की बात की जाये तो भारत में तो इसकी लोकप्रियता का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है|क्रिकेट की ऐसी फैन फॉलोइंग है कि लोग क्रिकेट के नियम से लेकर क्रिकेटरों के बारे में लगभग सब कुछ जानते हैं या जानना चाहते हैं. आप अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में सब जानते हैं लेकिन क्या उनके निकनेम से वाकिफ हैं. नहीं ना. तो आइए जानते हैं भारतीय खिलाड़ियों के थोड़े अजीबोगरीब लेकिन प्यारभरे निकनेम.भारतीय टीम के सोनू, चीकू, गिल्ली और ऐश को आप नहीं जानते होंगे, रोहित और रहाणे का नाम सुन हँसने लगेंगे आप भारतीय टीम के सोनू, चीकू, गिल्ली और ऐश को आप नहीं जानते होंगे, रोहित और रहाणे का नाम सुन हँसने लगेंगे आप

महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इनके साथ खिलाड़ी ‘माही’ के नाम से पुकारते हैं. लोग इन्हें ‘कैप्टन कुल’ के नाम से भी जानते हैं.

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को सभी लोग ‘लिटिल मास्टर’, ‘मास्टर ब्लास्टर’ नाम से जानते हैं लेकिन साथी खिलाड़ी इन्हें मैदान पर तेंद्ल्या व पाजी (बड़ा भाई) के नाम से पुकारते हैं.

विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन और तत्कालीन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का निकनेम चीकू है. इस नाम से उनके साथी खिलाडी उन्हें क्रिकेट की फिल्ड पर भी बुलाते है. खबरों कि माने तो जब विराट छोटे थे तो वे एकदम गोल मोल थे, इसी कारण उनका नाम चीकू पड़ गया. जहाँ हमारे चीकू क्रिकेट की पिच पर अग्रेसिव दिखाई देते है वहीं वे ड्रेसिंग रूम और पिच के बाहर अपने मस्तमोला अंदाज के लिए मशहूर है.

सुरेश रैना
उत्तर प्रदेश के सुरेश रैना इन्डियन क्रिकेट टीम के एक मुख्य सदस्य है. वे अक्सर अपनी पारी से टीम इण्डिया को विजय रथ तक ले जाते है. क्रिकेट पिच पर शांत स्वभाव रखने वाले सुरेश रैना का निकनेम सोनू है. और उनके जानपहचान वाले और साथी खिलाडी उन्हें सोनू के नाम से ही बुलाते

रविचंद्रन अश्विन
ऐश नाम सुनते से ही आपको बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की याद आ गई होगी. लेकिन नहीं हम तो बात कर रहे है भारतीय क्रिकेट टीम के फिरकी मास्टर आर अश्विन की. बहुत कम लोग जानते है कि अश्विन का निकनेम ऐश है. हालाँकि अगर आप क्रिकेट को गौर से देखते होंगे तो स्टम्प के पीछे विकेट कीपिंग कर रहे धोनी के मुंह से आपने अश्विन का यह नाम जरुर सुना होगा.

रोहित शर्मा
‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को भारतीय टीम में साथी खिलाड़ी ‘शाना’ कहकर पुकारते हैं। रोहित शर्मा को ये नाम भारतीय टीम में उनके खास दोस्त युवराज सिंह ने दिया था। वैसे इसके अलाव उन्हें फैंस के बीच में ‘हिटमैन’ और ‘रो’ के नाम से भी जाना जाता है।

अजिंक्या रहाणे
आजिंक्य रहाणे जो के टेस्ट किकेट के उपकप्तान भी हैं आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान भी रह चुके हैं| रहाणे के निकनेम की बात करें तो घर में या दोस्तों के बीच उन्हें अज्जू के नाम से जाना जाता हैं|

ऋषभ पंत
आईपीएल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री करने वाले ऋषभ पंत को तो सभी जानते होंगे| अपनी घातक बल्लेबाजी के कारण से आईपीएल में सुर्खियों में रहने वाले ऋषभ को भी अपने मित्रों और घर वालों से नाम एक मिला है| बता दे के इनको लोग छोटा गिल्ली कहकर बुलाते हैं।

Related Articles

Back to top button