5) रोहित शर्मा- टीम इंडिया को दमदार शुरुआत दिलाने के लिए रोहित शर्मा भी इस लिस्ट का हिस्सा बने। रोहित ने 16 गेंदों में एक चौके व दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाए। जंपा की गेंद पर आउट होने से पहले रोहित ने जिन तीन गेंदों में बाउंड्री हासिल की, वह बेहद आकर्षक शॉट थे। टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिलने का फायदा कप्तान कोहली को मिला, जिन्होंने भारत को जीत दिलाई।