फीचर्डराष्ट्रीय

भारतीय डाक भुगतान बैंक जल्द शुरु करेंगे म्यूचुअल फंड और बीमा बेचना

नई दिल्ली। भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) 2018 की शुरूआत में अन्य कंपनियों के बीमा और म्यूचुअल फंड उत्पाद बेचना शुरू करेगा। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एपी. सिंह ने कहा कि सेवा गैर-विशिष्ट समझौतों के अधीन शुरू की जाएगी। इससे आशय है कि इस संबंध में वह किसी एक कंपनी के साथ इसके लिए विशिष्ट समझौता नहीं करेगा।

भारतीय डाक भुगतान बैंक जल्द शुरु करेंगे म्यूचुअल फंड और बीमा बेचना

भारतीय डाक भुगतान बैंक को लेकर केंद्र सरकार भी उत्‍साहित

बैंक ने इस साल 30 जनवरी को रायपुर और रांची दोनों स्थान पर एक शाखा के साथ प्रायोगिक परियोजना भी शुरू की है। आईपीपीबी के मंच से तृतीय पक्ष के उत्पाद बेचने और इसे विविध बनाने के एक सवाल पर सिंह ने कहा कि उनकी योजना केवल ऐसे उत्पाद बेचने की है जिसे ग्राहक आसानी से समझ सकें। सिंह ने कहा, हम तृतीय पक्ष के उत्पाद बेचेंगे लेकिन सवाल यह है कि हम उतना ही करेंगे जितना कर सकते हैं।

ग्राहकों को अच्‍छी तरह समझाएंगे बात

सामान्यत: हम एक मंच उपलब्ध कराएंगे और उसे सबके लिए खोले रखने का विचार है लेकिन यह केवल एक गैर-विशिष्ट समझौतों पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि आईपीपीबी पहले तृतीय पक्ष के उत्पादों का अध्ययन करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह ग्राहकों को आसानी से समझ आ सके।

Related Articles

Back to top button