
बदरीनाथ, [जेएनएन]: थल सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग ने बदरीनाथ पहुंचकर पूजा अर्चना की। भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना के बाद थल सेनाध्यक्ष चमोली जनपद के जोशीमठ में अल्प विश्राम करने के बाद वापस चले गए। बताया गया कि थल सेनाध्यक्ष ने सीमा क्षेत्र का भी हवाई निरीक्षण किया।
उत्तरकाशी जिले के हर्षिल से हेलीकाप्टर द्वारा थल सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग बदरीनाथ धाम पहुंचे। थल सेनाध्यक्ष ने बदरीनाथ मंदिर में विभिन्न पूजाओं में भाग लिया।
उन्होंने मंदिर में गीता पाठ तथा वेद पाठ की विशेष पूजाएं कराई। बदरीनाथ धाम में सेना के अलावा पुलिस व स्थानीय प्रशासन, मंदिर समिति के अधिकारियों द्वारा थल सेनाध्यक्ष की अगुवाई की गई। बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद थल सेनाध्यक्ष हेलीकाप्टर से सैन्य हैलीपैड जोशीमठ में उतरे।
जोशीमठ में अल्प विश्राम करने के दौरान थल सेनाध्यक्ष ने सेना के अधिकारियों व जवानों से मुलाकात कर बार्डर क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। उसके बाद थल सेनाध्यक्ष हेलीकाप्टर से वापस रवाना हुए।