राष्ट्रीय

भारतीय थिंक टैंक का चीन को करारा जवाब

नई दिल्ली: सिक्किम में भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच चीन अपनी बयानबाजियों से बाज नहीं आ रहा है। चीन के सरकारी मीडिया ने डोकलाम तकरार पर भारत की आलोचना करते हुए कई आलेख प्रकाशित किए हैं लेकिन पहली बार संदर्भ में पाकिस्तान और कश्मीर का मुद्दा बीच में लाया गया है। आलेख में कहा गया है, वरना, भारत के तर्क के हिसाब से अगर पाकिस्तान सरकार अनुरोध करे तो तीसरे देश की सेना भारत नियंत्रित कश्मीर सहित भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित क्षेत्र में घुस सकती है। चीन के थिंक टैंक ने धमकी दी है कि कोई तीसरा देश कश्मीर में दखल दे सकता है। लेकिन चीन की इस गीदड़ भभकी को भारतीय थिंक टैंक ने हास्यास्पद बताते हुए चेतावनी दी है कि अगर चीन ने कश्मीर की तरफ नजर भी उठाई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
विशेषज्ञों की राय जरूरी नहीं कि देश की पॉलिसी हो
चीन के थ‍िंक टैंक द्वारा कश्मीर में घुसने की चेतावनी पर भारतीय थिंक टैंक आब्जर्वर्स रिसर्च फाउंडेशन (ORF) की सदस्य और भारत-चीन के राजनीतिक मामलों की एक्सपर्ट राजेश्वरी राजगोपालन ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति में ऐसे हास्यास्पद बयान आते रहेंगे, लेकिन चीन अगर उन बयानों से आगे इसे साबित करने की मंशा रखता है तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। राजेश्वरी राजगोपालन ने कहा, ‘यह बयान सरकार का बयान नहीं है, बल्कि किसी विशेषज्ञ की राय है और विशेषज्ञों की राय जरूरी नहीं कि देश की पॉलिसी हो।’

Related Articles

Back to top button