अन्तर्राष्ट्रीय
भारतीय दंपति ने धर्म अध्ययन केंद्र को दिए 30 करोड़


कोष की मदद से हिंदू धर्म पर आधारित पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी। इसमें हिंदू धर्म में ग्रेजुएट सर्टिफिकेट, पोस्ट ग्रेजुएशन तथा पीएचडी करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उत्तरी अमेरिका में धार्मिक अध्ययन में पीएचडी कराने वाला ग्रेजुएट थियोलॉजिकल यूनियन सबसे बड़ा संस्थान है।
जीटीयू के अध्यक्ष डॉ. रीस पोटरवेल्ड ने कहा, “मीरा और अजय सिंहल का यह तोहफा, विश्व की महान धार्मिक परंपराओं के प्रतिनिधित्व को आगे बढ़ाने में जीटीयू को और सक्षम बनाएगा।”