भारतीय-पाकिस्तानी ने मिलकर दुबई में की ऐसी करतूत, जानकर चौंक जाएंगे आप
दुबई की एक कंपनी ने दो भारतीय और एक पाकिस्तानी व्यक्ति पर जूस के 900 बक्से चोरी करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि चोरी के तीनों आरोपी दुबई में एक जूस के गोदाम में काम करते थे.
खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के गोदाम प्रभारी ने डिलीवरी के वक्त आरोपियों को बड़ी संख्या में जूस के बक्से रखने की इजाजत दी थी, लेकिन उन्होंने 900 बक्सों का गबन कर दिया और जूस के डिब्बों को बेच दिया. इसके बाद कंपनी ने दो भारतीय और एक पाकिस्तानी पर चोरी का आरोप लगाया और कोर्ट में मामला दर्ज किया. दुबई पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है.
कंपनी ने शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने अप्रैल 2017 और मई 2018 में 900 डब्बे जूस के चुराए जिसके कारण उन्हें 23,760 दिरहम यानी की करीब चार लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में अब 15 अप्रैल को फैसला आएगा. कहा जा रहा है कि चोरी के आरोपियों को कड़ी सजा दी जा सकती है.