नयी दिल्ली (एजेंसी)। विटामिन डी की कमी से ज्यादातर भारतीय शहरी पुरूषों की हड्डियां कमजोर हो रही हैं। यह खुलासा एक एक सर्वेक्षण में किया गया है। एसआरएल डायग्नॉस्टिक्स की ओर से किए गए सर्वेक्षण में कहा गया है कि विटामिन डी ऑस्टियोपोरोसिस का एक प्रमुख कारण है। ऑस्टियोपोरोसिस स्वास्थ्य से जुड़ी वह स्थिति होती है जिसमें हड्डियां कमजोर और नाजुक हो जाती हैं। मासिक धर्म के बंद हो जाने के बाद यह स्थिति सामान्यत: महिलाओं में पायी जाती है, लेकिन इससे पुरूष भी प्रभावित होते हैं। तीन वर्ष तक 2012 से 2014 पूरे भारत में किए गए सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार करीब 73 लाख पुरूषों के जांच नमूनों में से 80़63 प्रतिशत में विटामिन डी का स्तर असामान्य था। सर्वेक्षण की रिपोर्ट में कहा गया है विटामिन डी के स्तर में कमी सबसे अधिक पूर्वी क्षेत्र में 86़6 प्रतिशत, उत्तरी क्षेत्र में 81़3 फीसदी और दक्षिणी क्षेत्र में 85़6 फीसदी रही। इसके अनुसार सबसे कम आंकड़ा पश्चिमी भारत का हैं जहां 69़8 लोगों में यह समस्या पाई गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वैश्विक स्वास्थ्य समस्याओं में हदय रोग के बाद ऑस्टियोपोरोसिस दूसरे स्थान पर है । आंकड़ों के अनुसार भारत में प्रति आठ में एक पुरष और प्रति तीन में एक महिला इस समस्या से ग्रस्त है। हड्डियों की मजबूती बनाए रखने और ऑस्टियोपोरोसिस से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम और विटामिन डी लेना जरूरी है ।