टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

भारतीय फाइटर प्लेनों ने पंजाब के अमृतसर से सटी पाकिस्तान सीमा के पास भरी उड़ानें

अमृतसर : भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच बीती देर रात भारतीय फाइटर प्लेनों ने पंजाब के अमृतसर से सटी पाकिस्तान सीमा के पास उड़ानें भरीं। वायु सेना के इस अभ्यास के दौरान आसपास के इलाकों में भारी विस्फोट की आवाजें सुनी गईं, जिससे लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया और तुरंत एक दूसरे के मोबाइल घनघनाने लगे। धमाके से सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए और तमाम तरह की आशंकाए जाहिर की जाने लगीं। यह अभ्यास पाकिस्तान के लिए साफ संकेत था कि भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। अमृतसर के तरनतारन रोड और सुल्तानविंड इलाके के लोगों का कहना है कि सब लोग चैन से सोए थे। अचानक एक धमाके की आवाज सुनाई दी। उठकर देखा तो 1 बजकर 14 मिनट हुए थे। इससे पहले कि कुछ माजरा समझ में आता, कुछ ही मिनट के अंतराल में एक और धमाका हुआ। शहर के दूसरे इलाकों में भी इसी तरह की अावाजें सुनी जाने की जानकारी मिली है। हालांकि यह समझ में नहीं आया कि ये धमाके किसने और कहां किए हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन ने देर रात शहर के लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को बताया कि वे किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। एडीसीपी जगजीत सिंह वालिया ने देर रात शहरवासियों से कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों पर विश्वास न करें। सब कुछ ठीक है, हमारी जानकारी के अनुसार कुछ भी नहीं हुआ है। अभ्यास में बड़े पैमाने पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया। अभ्यास के दौरान बड़ी संख्या में वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पंजाब और जम्मू क्षेत्र के ऊपर सुपर सोनिक बूम तैयार कर दिया था।

Related Articles

Back to top button