व्यापार
भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 60 अंक ऊपर, निफ्टी 8725 पर पहुंचा
आज भारतीय बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई. हालाँकि सेंसेक्स में करीब 60 अंक और निफ्टी में 20 अंक की बढ़त देखने को मिली. वहीँ फिलहाल आईटी शेयरों में कमजोरी दिख रही है.
फिलहाल बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 60 अंक यानी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 28286 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानी 0.2 की बढ़त के साथ 8725 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.44 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि शुरुआती कारोबार में बैंकिग शेयरों में कमजोरी देखने को मिली..