टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे मैच में 1-1 से ड्रॉ खेला

मर्सिया (स्पेन)। स्पेन दौरे पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे मैच में 1-1 से ड्रॉ खेला। मैच की शुरुआत में दोनों टीमों ने रक्षात्मक खेल का प्रदर्शन किया| फलस्वरूप मध्यांतर तक दोनों टीमें कोई भी गोल करने में सफल नहीं हो सकीं। मध्यांतर के बाद मैच के मैच के 43वें मिनट में भारतीय टीम को पेनाल्टी कार्नर मिला, जिसे ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने गोल में बदलकर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। इस गोल के 6 मिनट बाद ही 49वें मिनट में मारिया टोस्ट ने बेहतरीन गोल कर स्पेन को 1-1 की बराबरी दिला दी| यही मैच का निर्णायक साबित हुआ। बता दें कि स्पेन ने पहले मैच में भारतीय टीम को 3-2 से शिकस्त दी थी। इन दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला कल 29 जनवरी को खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button