भारतीय मूल की महिला डॉक्टर ने उबर ड्राइवर से की हाथापाई, वीडियो हुआ वायरल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/04/indian-origin-woman-assaults-uber-driver-youtube_650x400_51454046583.jpg)
वाशिंगटन: भारतीय मूल की डॉक्टर द्वारा एक उबर ड्राइवर और उसकी कार पर हमले का वीडियो वायरल होने बाद उसे अमेरिका के मियामी स्थित अस्पताल से बर्खास्त कर दिया गया।
जैकसन हेल्थ सिस्टम की प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जनवरी में वीडियो सामने के बाद से 30 वर्षीय अंजलि रामकिशन प्रशासनिक छुट्टी पर थी और अब उसे उसके पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
30 वर्षीय रामकिशन इस अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट विभाग में चार वर्षों से रेसिडेट डॉक्टर थी और वीडियो में उबर के ड्राइवर से झगड़ती और उसकी कैब में तोड़फोड़ करती दिख रही हैं। वह बिना रिजर्वेशन के ही कैब में बैठ गई थी। जब ड्राइवर ने उसे उतरने को कहा तो वह हंगामा करने लगी और कई बार ड्राइवर के साथ हाथापाई की। इसके बाद वह ड्राइवर की बगल वाली सीट पर जा बैठी और कार में रखा सारा सामान बाहर फेंकने लगी। ड्राइवर की कॉल के बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले को संभाला।
इस वीडियो के सामने आने के बाद करीब 70 लाख बार इसे देखा जा चुका है और इसे लेकर लोगों ने खासी नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि इस मामले में ड्राइवर ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। वहीं रामकिशन ने एक इंटरव्यू में अपनी हरकत के लिए माफी मांगी थी और कहा था कि उस दिन जो भी हुआ, वह उसके लिए काफी शर्मिंदा हैं।