

भारत की सुरक्षा एजेंसियां हामिडन की तहकीकात में लग गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फिलीपींस सरकार से हामिडन के बारे में जानकारी और सुबूत जुटाने के लिए मदद मांगी है।
एजेंसी का दावा है कि हामिडन हाल ही में भारत में गिरफ्तार किए गए दो आईएस आतंकियों मोहम्मद सिराजुद्दीन और मोहम्मद नासिर के संपर्क में थी।
भारत ने आतंकी महिला का फिलीपींस स्थित पता भी मुहैया कराया है। एनआईए के मुताबिक हामिडन मेट्रो मनीला के टेगुइग सिटी में डिएगो शिलांग गांव की रहने वाली है। उसका असली नाम करेन आयशा अल-मुस्लिमाह है। एजेंसी ने उसकी आईडी और फोन नंबर भी बताए हैं।
हामिडन “IslamQ&A” के नाम से सबसे बड़ा ग्रुप चलाती है, जहां आतंक, जिहाद, खिलाफत विचारधारा से संबंध रखने वालों का जमावड़ा है। इस ग्रुप में जरिए कुछ भारतीय युवा भी आईएस में शामिल होने के इच्छा जता चुके हैं।
आईएसआईएस के खिलाफ एनआईए की पिछले हफ्ते दाखिल की गई चार्जशीट में भी करेन आयशा हामिडन का नाम शामिल है। हामिडन ने इंडियन ऑयल के असिस्टेंट मैनेजर रहे मोहम्मद सिराजुद्दीन को विचारधाना में अंतर के चलते व्हाट्सऐप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल पर बैन कर दिया था।